Site icon 24 News Update

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट.उदयपुर, 7 दिसम्बर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, उदयपुर में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कार्यक्रम शनिवार को उत्साह के साथ मनाया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.) ने बताया कि कार्यक्रम में वयोवृ़द्ध पूर्व सैन्य अधिकारी विंग कमाण्डर के.एस. पंवार ’’वीर चक्र’’ एवं विंग कमाण्डर सुक्लेचा, कर्नल मेंदीरत्ता एवं पूर्व सैनिकों द्वारा भाग लिया गया एवं सैनिकों के कल्याणार्थ स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। श्री भाटी ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए सन् 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर होने वाले धन संग्रह का उपयोग युद्ध के समय हुुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कार्मिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों एवं परिजनों के आर्थिक सहयोग एवं कल्याणार्थ किया जाता है। यह आर्थिक सहयोग (दान) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उदयपुर के नाम चैक/डी0डी0 अथवा विभाग के क्यूआर कोड के माध्यम से भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि झण्डा दिवस हमें हमारी सशस्त्र सेनाओं के शौर्य, त्याग एवं बलिदान का स्मरण दिलाता है।
सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान सुक्ष्म पुस्तिका व डायरी के निर्माता सुक्ष्म किर्तीकार चन्द्रप्रकाश चित्तौडा द्वारा निर्मित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सुक्ष्म पुस्तिका का विमोचन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.) ने किया।

Exit mobile version