Advertisements
आज फिर ओडा केवड़ा नाल में वाहनों पर हुआ पथराव ,आधा दर्जन वाहनों के सीसे फूटने की सूचना।
तकरीबन 2 किलोमीटर दोनों तरफ से लगा हुआ जाम,परिवहन करने वाले वाहनों में दुबके।
जावर माइंस थाना पुलिस मौके पर ,यातायात सुचारू करने का शुरू किए प्रयास।
बीते डेढ़ माह में इसी हाइवे पर हो चुका है वाहनों पर तीसरी बार पथराव।
अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है पथराव करने वाले,लेकिन पथराव करके असमाजिक तत्व फैला रहे है दहशत।

