सलूंबर -दीपक पटेल
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह वर्ष 2024 बुधवार को सलूंबर पुलिस लाइन में मनाया गया । जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने पुलिसकर्मियों से राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए इसे सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे छोटे-बड़े सभी प्रकार के अपराधों पर निष्पक्ष एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई करने के अलावा आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने बीट सिस्टम, कम्युनिटी पुलिसिंग और जनसंपर्क के माध्यम से सूचना तंत्र को मजबूत कर भविष्य में होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा। उन्होंने सीएलजी सदस्यों और शांति समिति के सदस्यों से राजस्थान पुलिस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल 1949 को तत्कालीन राजप्रमुख द्वारा राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश जारी कर राजस्थान पुलिस का गठन किया गया था। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध को नियंत्रित करने और जघन्य अपराधों को सुलझाने में उनके अच्छे काम के लिए बधाई दी। पुलिस लाईन सलुम्बर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरशद अली, एडिशनल एसपी अशोक बुटोलिया डिप्टी सराडा मदन लाल विश्नोई , वीना लोट पुलिस निरीक्षक , सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल, परसाद थानाधिकारी उमेश कुमार , जावरमाइंस थानाधिकारी पवन सिंह , गीगला थानाधिकारी पूनमचंद , झल्लारा थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला, थानाधिकारी लालू राम, सराड़ा सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह राव सहित लाइन स्टाफ मोजूद रहा । इस दोरान एसपी , एडिशनल एसपी , डिप्टी और सभी थानाधिकारियों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण सरक्षण का संदेश दिया ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.