सलुम्बर थाना पुलिस ने बाईक चोरी वारदातो का खुलासा करते हुए 2 आरोपीयो को गिरफतार कर चोरी की गई 24 बाईक बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिले मे मोटरसाईकिल चोरी की बढ़ती घटनाओ को लेकर बाईक चोरी की वारदातो का पर्दाफाश करने के लिये जिले के थानाधिकारियो को विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे । जिस पर थानाधिकारी मनीष खोईवाल के नेतृत्व में थाना सलुम्बर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा निरन्तर बाइक चोरी की वारदातो की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरक्षण कर घटनास्थल के आसपास के 100 से अधीक स्थानो के सीसीटीवी फुटेज व सदिग्धो के आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये टीम द्वारा अथक प्रयास से संदिग्धो से पुछताछ करते हुए सम्पत्ति सबंधित अपराधो मे चालानशुदा अपराधीयो पर विशेष निगरानी रखते हुए अपराधीयो की गतिविधीयो के बारे मे जानकारी प्राप्त करते हुए सदिग्ध की तलाश की टीम द्वारा अथक प्रयास से एक बदमाश को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई जिस पर शातिर बदमाश द्वारा सलुम्बर, उदयपुर, बांसवाडा, केसरियाजी आदी स्थानो पर मौज शोक करने हेतु अलग अलग स्थानो से बाईक चोरी की वारदात करना कबुल किया गया । शांतिर अभियुक्त से अलग अलग स्थानो से चोरी की गई 24 मोटर साईकिल बरामद की गई है । वही आरोपी दिनेश पिता हुका मीणा उम्र 31 साल निवासी साईयत फला भोराई पाल थाना सेमारी व कांतिलाल पिता शिवलाल मीणा उम्र 34 साल निवासी सुरो का कुंआ को गिरफ्तार किया है ।
सलुम्बर थाना पुलिस ने बाईक चोरी वारदातो का खुलासा करते हुए 2 आरोपीयो को गिरफतार कर चोरी की गई 24 बाईक बरामद

Advertisements
