Advertisements
- पुलिस थाना खेरवाडा ने की कार्रवाई
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षकयोगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाडा अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव हेरम्ब जोशी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी खेरवाडा दिलीप सिंह झाला के नेत्तृव में गठित टीम ने बंजारिया से बाईक चोरी कके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये चोरी का खुलासा किया। टीम ने एक शातिर आरोपी को गिरफतार कर, अभियुक्त के कब्जे से चुराई गयी कुल 7 मोटर साईकिल बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार 3 मार्च को जितेन्द्र पुत्र राधेश्याम योगी ने रिपोर्ट दी कि उनकी मोटर साइकिल चोरी हो गई। कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। इस मामले में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया। सम्पत्ति संबंधी अपराधो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, आसूचना के आधार पर कल आरोपी आशीष को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी के पास से मिर्ची पाउडर एवं मोटरसाईकिल की चाबियों मिली। पूछताछ में उक्त अभियुक्त, शातिर बाईक चोर निकला और रात्रि में पूर्व में रेकी की हुई बाईक अपने साथी मनीष के साथ चुराना बताया। मास्टर की से बाईक चोर का चुराना एवं जाग होने पर मिर्ची डालकर भाग जाना सामने आया। चोर के मकान की तलाशी पर 2 प्लसर बाईक, 1 होण्डा साईन, 4 स्पलेण्डर बाईक सहित कुल 7 बाईक बरामद की गईं।

