Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता का पद भार ग्रहण करने पर सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता का सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर भेंटकर, पगड़ी पहनाकर व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक दिनेश माली, महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीबेन पटेल ,महामंत्री सूर्य प्रकाश सुहालका, सचिव राजेंद्र सेन, मंत्री भेरूलाल भोई ,किसन राव व भेरूलाल कलाल, शर्मिला माली, दिवाकर माली सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

