Site icon 24 News Update

‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान में देशभक्ति का संदेश लेकर उदयपुर पहुंचे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। इंडियन कोस्ट गार्ड के 49वें स्थापना दिवस पर‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान 22 जनवरी को अटारी से रवाना होकर 28 जनवरी को उदयपुर पहुँचा। उदयपुर सिटी पैलेस में पूर्व राजघराने के डॉ. लक्ष्याराज सिंह मेवाड़ द्वारा इस काफिले का भव्य स्वागत किया गया, जिसका नेतृत्व कमांडेंट श्याम सुंदर और कमांडेंट संदीप शुक्ला ने किया। उप-समादेशक गौरव आचार्य के अनुसार, यह रैली राजस्थान और गुजरात के विभिन्न शहरों और गांवों से होकर गुज़रेगी, जिससे ग्रामीण भारत के साथ इसका जुड़ाव और गहरा होगा। यात्रा के दौरान टीम लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगी जो राष्ट्र के हृदय, उसके लोगों दृ से सीधा संवाद स्थापित करें। यह जुड़ाव आपसी विश्वास, सम्मान और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करता है। भारतीय तटरक्षक बल, जो समुद्री सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ मानवीय सहायता, आपदा राहत और तटीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, इसी सेवा भावना को आगे बढ़ा रहा है।यह अभियान ग्रामीण और शहरी भारत के बीच एक सेतु का कार्य करेगा, जिससे हर नागरिक खुद को राष्ट्रीय संरचना का अभिन्न अंग महसूस करे और गर्व से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 29 जनवरी 2025 को सुबह 07ः45 बजे कमांडर त्रिमशत ब्रिगेड, बैटल ऐक्स डिवीजन द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली 29 जनवरी की शाम तक केवडिया, गुजरात पहुँचने की उम्मीद है।
उप-समादेशक गौरव आचार्य के अनुसार यह रैली भारतीय सरकार के दृष्टिकोण, जैसे “एक पेड़ माँ के नाम“, “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ“, “स्वच्छ भारत अभियान“ और अन्य कई अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से ग्रामीण और उप-शहरी क्षेत्रों में। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जीवन, इसके मूल्यों और पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने के बारे में जानकारी साझा की जाएगी, जिससे युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह मोटरसाइकिल रैली सिर्फ एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है जो जुड़ने, प्रेरित करने और सशक्त बनाने का कार्य करती है।

Exit mobile version