Site icon 24 News Update

सरकारी स्कूल की टीचर और बच्चों से जब टॉयलेट को लेकर पूछा गया सवाल, जवाब सुनकर खुल गई सारी हकीकत , सलूंबर जिले का मामला

Advertisements

स्वच्छता अभियान के नाम पर केन्द्र और राज्य सरकार घर-घर में शौचालय बनाने का दावा कर रही है। इसके लिए अभियान भी जोरों पर चलाया जा रहा है। मगर जिले के कई प्राइमरी स्कूलों में आज भी शौचालयों का बुरा हाल है। और तो और कई विद्यालय ऐसे हैं जहां शौचालय तो बन गए लेकिन उनपर ताले लगे हुए है। जिसके चलते स्कूली बच्चों और महिला शिक्षको को शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ता है। मामला सलूंबर जिले के जयसमन्द उप तहसील क्षैत्र के वगुरवा पंचायत के अज़बरा गांव स्तिथ महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेज़ी मीडियम स्कुल का हे । जहां 2023में पंचायत ने 3 लाख के बजट में नए शौचालय का निमार्ण कार्य शुरु हुआ । लेकिन समय बीत जाने के बावजूद काम अधूरा हे निर्माण कार्य भी घटिया होने के वजह से स्कूल प्रिंसिपल ने वर्तमान तक हैंड ओवर नही लिया है । स्कूल में वर्तमान में 101बच्चे हे । जिसमे 46गर्ल्स है। 10का स्कूल का स्टॉफ हे जिसमे दो महिलाएं हे ।

खुले में टॉयलेट जाना मजबूरी

स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर में शौचालय बनाए गए हैं ताकि बेटियों को शर्मसार न होना पड़े। वहीं दूसरी तरफ जिले के इस सरकारी स्कूलों में रोज बेटे-बेटियों को शर्मसार हाेना पड़ता है। स्थिति यह है कि स्कूल में अध्यनरत बेटियों को अन्य सह पाठियो को निगरानी के लिए खड़ा कर टॉयलेट करने जाना पड़ता है । साथ ही टीचरों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

होती है काफी परेशानी

स्कूल की छात्रा से जब पूछा गया कि उसने बताया कि स्कूल परिसर में कमरे के पीछे जाना पड़ता है । स्कूल की शिक्षिका ने भी अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि शौचालय की समस्या लंबे समय से बनी हुई हे । जिसके चलते बच्चों को तो परेशानी होती ही है, लेकिन साथ ही उन्हें काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। ऐसे में मजबूरी में हम लोगों को बाहर ही जाना पड़ता है।
स्कूल प्रिंसिपल बालू राम मीणा ने बताया कि कई बार अवगत करवाया लेकिन समाधान नहीं हुआ ।

ग्राम पंचायत ने बनाया शौचालय लेकिन कार्य अधूरा

वगुरवा पंचायत के सचिव केशू लाल का कहना है कि विद्यालय के शौचालय का निमार्ण बजट के अभाव में अधूरा है । मैं अभी जोइनिंग की है शौचालय मेरे जॉइनिंग करने से पहले से बना हुआ है । वास्तविक में स्कूल की महिला टीचर और बालिका खुले में सोच कर रही है ऐसा मेरे संज्ञान में भी आया है ठेकेदार का पेमेंट अभी हुआ नहीं है । काम पूरा करने पर पेमेंट किया जाएगा।

Exit mobile version