इनपुट – दीपक पटेल
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में आ रहे नौनिहाल परेशानी में हैं। कई केंद्र जहां बदहाली स्थिति में है, वहीं बिजली कनेक्शन तक नहीं है। यहां पंखे तो लगाए गए हैं, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण हवा नहीं दे रहे हैं और शो पीस बन हुए हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में बिजली न होने के कारण नौनिहाल पसीना से तर-बदतर नजर आते हैं। सुविधाओं का अभाव होने के कारण कई अभिभावक तो इन केंद्रों में बच्चों को भेजने से हाथ पीछे खींच रहे हैं। बता दें सलूंबर जिले के जयसमंद ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत झाडोल में बने आंगनवाड़ी- 2 (नंद घर ) 5 माह पहले बिजली विभाग द्वारा बिजली पोल तो लगाया गया है लेकिन आज दिन तक यहां पर बिजली नहीं पहुंची है । बता दें कि जब आंगनबाड़ी भवन बना तभी से भवन के अंदर लाइट फिटिंग सहित विभिन्न तरह की व्यवस्था की गई है । लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने से आंगनवाड़ी भवन में पंखे और लाइट नहीं चली है ।अभिभावकों का कहना है कि भवन में बिजली का कनेक्शन न होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कत आ रही है। छोटे-छोटे बच्चे गर्मी के इस मौसम में परेशान नजर आते हैं। भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच आंगनवाड़ी भवन में ऐसी व्यवस्थाओं के चलते छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी में कैसे रखें । इधर, झाड़ोल आंगनबाड़ी प्रभारी उषा चौबीसा का कहना है की इस समस्याओं को लेकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी को अवगत कराया है । लेकिन अभी तक बिजली नहीं पहुंची है । वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सराड़ा प्रकाश चौबीसा का कहना है कि मैंने बिजली विभाग में कनेक्शन को लेकर सभी डॉक्यूमेंट जमा करवा रखे हैं, और उन्हें कई बार अवगत भी कराया है । लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक मीटर नहीं लगाया गया है । अभिभावकों ने सलूंबर जिला कलेक्टर से अपील की है कि जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लेकर आंगनवाड़ी भवन केंद्र पर बिजली कनेक्शन करवाए ।

