24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा के निर्देशानुसार आज दिनांक 28-09-2024 को तालुका हाजा शाहपुरा. बेंच प्रथम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी व बेंच द्वितीय में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध सिविल प्रकरण, एन0आईए० एक्ट प्रकरण, प्री-लिटीगेशन एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये तथा कुल प्रकरणो का राजीनामे से निस्तारण किया गया। बैंच प्रथम में कुल 23.12 प्रकरण रखे गये जिनमे से 419 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया एवं जिसमें एम. ए. सी. टी. प्रकरणों के अन्तर्गत कुल 2,55,81,000/- /- रू का अवार्ड पारित किया गया तथा आपसी सहमति से 33. बैंक रिकवरी प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया, जिनमें 50, 07,282/- / – रुपये का अवार्ड पारित किया गया। बैंच द्वितीय में प्रकरण रखे गये जिनमे से 996.6 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। एडीजे सानिया हाशमी ने तालुका हाजा पर स्थित न्यायालयों का निरीक्षण कर लोक अदालत के कार्य का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर न्यायाधीश गण के अतिरिक्त लोक अदालत सदस्य मोहम्मद शरीफ, एव आशीष पालीवाल, अंशुल बंशल, मनोज कुमावत,शौभागमल कुमावत, रमेश झंवर, आशीषराज सिघंवी, प्रणवीर सिंह चौहान, के.सी सुवालका,रामप्रसाद जाट, वरिष्ठ अधिवक्ता, त्रिलोक चन्द नोलखा, एवं एस. बी. आई शाहपुरा, बडौदा शाहपुरा, कनेछन कलां, व फुलिया कलां, बडौदा ग्रामीण बैंक,पीएनबी बैंक शाहपुरा एवीवीएनएल शाहपुरा एवं फुलियाकलां के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
शाहपुरा जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया

Advertisements
