24 News Udpate उदयपुर। झामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भारतीय रावत महासभा झामेश्वर महादेव सर्कल नंबर 3 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कुल 34 पदों पर नियुक्तियाँ की गईं। कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जहां नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
नई कार्यकारिणी में कालूलाल रावत उमरड़ा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष के रूप में शंकर रावत मानपूरा, डूंगरलाल रावत झामरकोटड़ा और मांगीलाल रावत गाडवा को मनोनीत किया गया।
अन्य प्रमुख पद इस प्रकार रहे— संयुक्त सचिव: लोगर रावत समेता, जमादार: देवीलाल रावत उमरड़ा,
सचिव: धारसिंह रावत खारवा, मंत्री: नारू लाल रावत साडपुर, कोषाध्यक्ष: देवीलाल रावत चासदा,
संगठन मंत्री: रामलाल रावत जापा, सलाहकार मंत्री: राजकुमार रावत उमरड़ा, मोहन रावत उमरड़ा खेड़ा, कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठों और सदस्यों ने नई कार्यकारिणी पर भरोसा जताते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
नवनियुक्त अध्यक्ष कालूलाल रावत ने कहा कि समाज को एकजुट करना, कुरीतियों को दूर करना तथा युवा पीढ़ी के लिए शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण पर काम करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पूरी टीम समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नानालाल समेता, भेरूलाल उमरड़ा, वेणा जापा, टीला जापा, जगन्नाथ वंदो का फला सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

