Site icon 24 News Update

सकल जैन समाज की ऐतिहासिक उदयपुर से श्री अणिन्दा पार्श्वनाथ पदयात्रा 28 को

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। चलो अणिन्दा पार्श्वनाथ पदयात्रा का आह्वान किया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 सितंबर शनिवार को उदयपुर से श्री अणिन्दा जैन तीर्थ पार्श्वनाथ पदयात्रा का कार्यक्रम रखा गया है । इसमें नवयुवक मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्युषण पर्व के समापन पर सकल जैन समाज की 23वीं अणिन्दा पार्श्वनाथ पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अनुमानतः 360 से 400 पदयात्रियों के सम्मिलित होने की संभावना है। यह पदयात्रा उदयपुर से 28 अगस्त शनिवार को श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज का नोहरा, तारणी की सेहरी, मण्डी की नाल से सुबह 7 बजे रवाना होकर देबारी पार्श्ववनाथ मंदिर होते हुए डबोक पहुचेंगी। यहां पदयात्रियों को दोपहर का भोजन करा कर पुनः रात्रि 7 बजे से अणिन्दा पहुँच कर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। अगले दिन रविवार प्रातः सेवा-पूजा, नाश्ता एवं दिन के भोजन के पश्चात् पुनः बसों से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version