Site icon 24 News Update

संगीत संध्या में हुआ सिंधी गीतों का संगम, आज झूलेलाल भवन में रक्तदान शिविर

Advertisements


उदयपुर। राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि साप्ताहिक महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन रानी विलेज में शनिवार को पुरुषों के लिए संगीत संध्या मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ। इसमें सिंधी समुदाय के सैकड़ों की तादाद में सिंधी समाजजन शामिल हुआ ,समाज के स्टेज पर किसी ने सिंधी गाना गया तो किसी ने सिंधी जोक्स सुनाए और सिंधी भजनों पर नृत्य कर कार्यक्रम का आनन्द लिया और सभी समाजजनों ने कार्यक्रम के बाद भोजन  किया तत्पश्चात जय झूलेलाल उद्घोषणा के साथ एकता का परिचय दिया।            समाज प्रमुख राजानी ने बताया कि चेटीचण्ड समारोह के क्रम में तीसरे दिन शहर में रक्त की कमी को पूरा करने में सहयोग करने के लिए श्री झूलेलाल सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार  7 अप्रैल को प्रात:10 बजे से 2 बजे तक शक्तिनगर स्थित श्री झूलेलाल भवन में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, इसके साथ ही पेसिफिक हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कल्पना नर्सिंग की ओर से श्वास प्रवाह कार्यशाला भी लगाई जा रही है। इसमें आवश्यकतानुसार जरूरतमन्दों को निशुल्क नजर का चश्मा दिया जाएगा। श्वास से सम्बंधित प्राणायाम की विस्तृत जानकारी दी जाएगी मेडिकल कैम्प शिविर भी है।  श्री  झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप रॉय चुग सिंधी समाजजन से अपील की है की शहर में रक्त की कमी को देखते हुए समाज जन बढ़ चढक़र इस रक्तदान शिविर में शामिल हो। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रताप रॉय चुग, भारत खत्री, कैलाश  डेम्बला, कैलाश नेबनानी, अभिषेक कालरा, कमलेश राजानी, सुनील खत्री,किशोर झम्बानी, अशोक पाहुजा आदि द्वारा व्यवस्था में लगे।

Exit mobile version