कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. सेन समाज निंबाहेड़ा एवं चोखला द्वारा आयोजित श्री तुलसी जी एवं ठाकुर जी का विवाह सोमवार को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
सेन समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर पर 24 जनवरी से आयोजित तुलसी विवाह के विभिन्न कार्यक्रमों में गणपति स्थापना, माताजी पूजन, हल्दी, मेहंदी, कलश, बिंदोली, बारात के विभिन्न कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास से संपन्न हुए। ठाकुर जी की बिंदोली के रूप में सेन समाज द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से शोभा यात्रा का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सेन समाज नगर एवं चोखला के महिला पुरुषों ने भाग लिया।
इस विवाह आयोजन में जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेड़ा द्वारा महाप्रसादी का लाभ लिया गया। सेन समाज के नगर अध्यक्ष संदीप सेन एवं चोखला अध्यक्ष राधेश्याम सेन द्वारा विधायक श्री चंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, जे.के. सीमेंट के अधिकारियों का माल पहनाकर, साफाबंधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

