Site icon 24 News Update

शाहपुरा ज़िला कलेक्टर को विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा घुमंतु अर्ध घुमंतु समाज को पट्टे आवंटन से संबंधित मामलों में अनदेखी करने के विरोध में ज्ञापन दिया गया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट शाहपुरा.शाहपुरा विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा घुमन्तु / अर्द्धघुमन्तु समाज को पट्टे आवंटन संबंधित मामलों में अनदेखी करने के विरोध में शाहपुरा ज़िला कलेक्टर शेखावत को ज्ञापन
सोपा गया राजस्थान सरकार के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले घुमन्तु / अर्द्ध घुमन्तु समाज के लोगों को राजस्थान सरकार द्वारा जमीन के पट्टे दिनांक 02.10.2024 को मिलने वाले थे उसे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रभावशाली लोगों ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दबाकर जिले की कई ग्राम पंचायतों में लोगों को पट्टे से वंचित रखा है। अतः दुबारा सर्वे करवाकर वंचित रहे घुमन्तु / अर्द्ध घुमन्तु समाज के लोगों को उचित आवाजाही वाले स्थान पर जमीन दिलाने की कृपा करावें। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जावें।शहरी क्षेत्र के नगर पालिका / नगर परिषद द्वारा प्रदत्त पट्टों में आवश्यक सुधार कर पट्टों का नवीनीकरण करवाने की कृपा करें। पट्टों से वंचित परिवार घुमन्तु / अर्द्ध घुमन्तु समाज को पट्टे जारी करावें उपरोक्त वर्णित मांगों को गंभीरता से लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर घुमन्तु /अर्द्ध घुमन्तु समाज को पट्टे आवंटन करवाने की कृपा करें।जिसमें माधवसिंह सिसोदिया गाड़ी लोहार समाज प्रदेश अध्यक्ष जिला शाहपुरा के जिलाध्यक्ष रामदयाल आरटीया, जिला प्रभारी घनश्याम लोट,अंबेडकर मंच शाहपुरा के अध्यक्ष सुरेश घुसर, भीम आर्मी अध्यक्ष सांवरलाल रेगर एवं घुमंतु अर्ध घुमंतु समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता की उपस्थिति में शांति पूर्वक ज्ञापन दिया गया

Exit mobile version