24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड़ वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस ने थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 26/2025 धारा 126(2).115(2),118(1).3(5), बी.एन.एस. में शादी समारोह में नाच-गाने ओर डीजे बंद करवाने की बात को लेकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने के आरोप में अभियुक्त नरेन्द्र गमेती उर्फ डोलमा उर्फ टोपी व जगदीश गमेती उर्फ जगल्या को गिरफतार किया गया है। 15 जनवरी को प्रार्थी लक्ष्मण पिता रतन मीणा गमेती उम्र 27 वर्ष निवासी जोगीतालाब थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि प्रार्थी के परिवार में शादी होने से में भी वहां पर गया हुआ था। उस शादी में नरेन्द्र और धर्मा निवासी जोगीतलाब हेलडाई फलां दोनो भी आये। शादी में नाच-गाने ओर डीजे बज रहा था। समय ज्यादा होने से मेने व मेरे परिवार वालों ने नाच-गाना व डीजे को बन्द करने के लिए कहां तो उक्त दोनो ने प्रार्थी के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी व जिससे प्रार्थी के शरीर पर पीठ पर व पेट पर चोट लगी है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 26/2025 धारा 126 (2),115 (2) 118(1), 3(5), बी. एन. एस. में दर्ज किया गया। अभियुक्त नरेन्द्र गमेती उर्फ डोलमा उर्फ टोपी पिता धर्मा गमेती उम्र 22 साल निवासी डेलकी फला जोगी तालाब थाना गोवर्धन विलास व जगदीश गमेती उर्फ जगल्या पिता धर्मा गमेती उम्र 25 साल निवासी हेलडी फला जोगी तालाब थाना गोवर्धन विलास है।
पुलिस टीमः-
- श्री दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी गोर्कोनविलास
2 . श्री धर्मवीर सिंह सउनि - श्री मनोहर सिंह सउनि
- श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813
- श्री जितेन्द्र सिंह कानि 2801

