Site icon 24 News Update

शादी के दो दिन बाद दुल्हन फरार:पति को रास्ते में छोड़कर युवक के साथ भागी, दूल्हे ने दिए थे 3 लाख रुपए

Advertisements

जोधपुर. शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन अन्य युवक के साथ भाग गई। युवक ने लाखों रुपए देकर शादी की थी। जोधपुर की बनाड़ पुलिस दुल्हन और उसके रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।

बनाड़ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लूणी थाना इलाके के सर गांव निवासी भंवरसिंह ने बालोतरा के कल्याणपुर निवासी बाबूसिंह, गुड्‌डी कंवर, प्रेम और अन्य 4-5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

शादी के लिए दिए थे 3 लाख

रिपोर्ट में बताया कि उसकी चाची अन्नू कंवर ने अपने रिश्ते में बहनोई बाबू सिंह से बातकर उसके रिश्ते की बात की थी। उन्होंने गोटन के पास खारिया की गुड्‌डी कंवर पुत्र नारायण सिंह से शादी करवाने का कहा था। लड़की के घरवालों ने गरीब होने के चलते शादी के लिए तीन लाख रुपए की मांग की थी।

इसके बाद 16 अप्रैल को खोखरिया फांटा के पास कॉलोनी के एक मकान में भंवरसिंह और गुड्डी की सगाई कराई। सगाई के बाद लड़की वालों को 30 हजार रुपए दिए गए। 18 अप्रैल को शादी के बाद उन्हें 2 लाख 55 हजार और 20 अप्रैल को फोन-पे से 15 हजार रुपए दिए थे। यह राशि जितेन्द्र चौधरी के खाते में जमा करवा गई थी।

रास्ते में युवक की बाइक पर बैठकर भागी

शादी के दो दिन बाद बाबूसिंह व प्रेम ने उसे फोन पर पत्नी के साथ खोखरिया फांटा के पास मकान में बुलाया। पीड़ित और उसकी पत्नी दोनों की बाइक पर वहां जा रहे थे। इस दौरान सारण नगर पुल पर उसकी पत्नी ने बाइक रुकवाई।

इस दौरान नकाबपोश बाइक सवार युवक आया और पत्नी उसकी बाइक पर बैठकर फरार हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में जब बाबूसिंह को फोन किया और पत्नी को लाने के लिए कहा। उसने जवाब नहीं दिया और फोन बंद कर दिया।

Exit mobile version