Site icon 24 News Update

शादी के छठे दिन 27 लाख कैश लेकर प्रेमी संग पत्नी हुई फरार, ब्यूटी पार्लर गई थी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। वलसाड के अब्रामा इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के छठे दिन पत्नी घर से नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश कर रही है। वलसाड के अब्रामा इलाके में ट्रांसपोर्टर युवक की इसी महीने महाराष्ट्र के विरार के परिवार की लड़की से सगाई हुई थी। जुलाई में सगाई के बाद युवती युवक से मोबाइल फोन पर कम संपर्क में थी। जब युवक को शक हुआ तो उसने मंगेतर के सोशल मीडिया पर नजर रखी।युवक को जब पता चला कि उसका किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है और वह प्रेमी से बात कर रही है तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। युवक के शादी से इनकार करने पर दोनों परिवारों ने लड़की को समझाया कि लड़की सिर्फ इसी युवक से बात करेगी, अपने प्रेमी से नहीं। युवक ने तय कर लिया कि शादी के बाद नौकरी नहीं करेगी। 16 दिसंबर को वलसाड में शादी के बाद युवक के परिवार ने घर की सारी जिम्मेदारियां अपनी बहू को सौंप दीं। 21 दिसंबर दोपहर को लड़की ने वलसाड सब्जी मंडी के पास ब्यूटी पार्लर में जाने के लिए कहा. तो पति-पत्नी और चचेरा भाई ब्यूटी पार्लर चले गए। इसी बीच पत्नी ने पति से कहा कि उसे यहां तीन घंटे लगेंगे तो पति घर जा रहा था और बोला कि वह लेने आ जाएगा.। इसके बाद महिला भानेज को ब्यूटी पार्लर ले गईं और यह कहकर चली गईं कि मैं यहां हूं।
जब पति को पता चला कि उसकी पत्नी भाग गई है तो वह तुरंत ब्यूटी पार्लर आया। उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसका फोन बंद था। इसके बाद पत्नी ने सामने से पति को फोन किया और कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ चली गई है और वापस नहीं लौटेगी. इसके बाद पति और घर के सदस्यों ने घर की जांच की तो घर के बेडरूम में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 27.32 लाख रुपये नकद मिले और 35.18 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। पति ने वलसाड सिटी पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी, प्रेमी और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करा, पुलिस टीम ने सीसीटीवी की मदद से महिला की तलाश कर रही है।

Exit mobile version