24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल के निर्देशानुसार गठित जांच दल ने इस माह शहर के बापूनगर, सेंती, मधुवन क्षेत्र के ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया। उपनिदेशक प्रवीण जैन, प्रोग्रामर अदिति गुप्ता, स. प्रोग्रामर दीपक मिश्रा, हरिशंकर जीनगर, मीनाक्षी सौदा टीम ने 17 ई-मित्र कियोस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक ई-मित्र कियोस्क के पास रेट लिस्ट और एक ई-मित्र के पास को-ब्रांडेड बैनर नहीं पाए गए। साथ ही 2 ई-मित्र किओस्क आईडी पहने हुए नहीं पाए गए। जिन पर नियमानुसार पेनल्टी लगाकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सात दिन के अंदर कमियां दूर करने के लिए पाबंद किया गया। निर्धारित राशि से अधिक राशि का कोई प्रकरण नहीं पाया गया। कई ई मित्र ने अपनी जगह ही परिवर्तित कर ली लेकिन विभाग को सूचित नहीं किया, ऐसे ई मित्र को स्थान परिवर्तन की सूचना विभाग को देने के लिए निर्देशित किया गया। वर्तमान में ई-मित्र धारक 700 से अधिक सेवा में से कुछ ही सेवा प्रदान कर रहे है, जिस पर सेवा प्रदाता कंपनी को निर्देशित किया गया। कि ई-मित्र धारकों को सभी सेवाओं के लिए प्रशिक्षित करे। नागरिकों को रेट लिस्ट में देखकर ही ई-मित्र से सरकारी दर पर ही काम करवाने चाहिए। अगर कोई ई-मित्र संचालक सरकारी रेट से ज्यादा वसूली करता है तो 181 टोल फ्री नंबर पर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.