24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। वोटों के लिए कुछ भी करेंगा वाली बात चरितार्थ हो रही है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि साधन क्या है, साध्य क्या और साधनों की पवि़त्रता क्या। भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हे जिसमें वे राम रहीम का आभार जताते हुए कह रहे हैं-आभार पिताजी। हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जिंदल भाजपा उम्मीदवार हैं। प्रसिद्ध उद्योगपति जिंदल का वीडियो 25 मई को हरियाणा में वोटिंग वाले दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में नवीन जिंदल ने कहा- ’’धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा, सभी मेरे प्रेमी भाइयों और बहनों को मेरी राम-राम। मैं बहुत ही आभारी हूं, माननीय पिता जी (राम रहीम) का, जो उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया और आप सभी बहनों-भाइयों का भी मैं आभारी हूं जो आपका इतना प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला। धन्यवाद, धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।“ आपको बता दें कि राम रहीम को मंगलवार को ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा मैनेजर रणजीत सिंह के मर्डर केस में बरी किया है। फिलहाल दो अन्य मामलों में डेरामुखी रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि डेरे के समर्थक नतीजे बदलने की ताकत रखते हैं। ऐसे में अंदरखाने गुपचुप तरीके से डेरा ने भाजपा का समर्थन किया व इंटरनल मैसेज दिया कि हरियाणा में भाजपा को समर्थन करना है। डोर-टू-डोर जाकर डेरा प्रेमियों तक मैसेज पहुंचाया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.