
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। औदिच्य ब्राह्मण समाज सेवा समिति उदयपुर के तत्ववाधान में सविना पेट्रोल पम्प पुलिया के पास स्थित राज्य सरकार द्वारा आवंटित समाज के लिए आंवटित भवन निर्माण स्थल पर समाज के भामाशाहों व यजमानों ने भूमि का पूजन किया। औदिच्य ब्राह्मण समाज सेवा समिति उदयपुर के अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य पिलादर व प्रवक्ता जगदीश औदिच्य ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्य सरकार की ओर से औदिच्य समाज को आवंटित भूमि पर सुबह 11.15 बजे अभिजित मूर्हूंत में समाज के मौतबिरों एवं भामाशाहों द्वारा भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन पंडित भूपेश वीरपुरा ने विधि विधान से सम्पन्न करवाई। समाज के कालूलाल औदिच्य व लक्ष्मीलाल औदिच्य ने बताया कि प्रस्तावित तीन मंजिला विशाल भवन में औदिच्य समाज की धर्मशाला में 21 कमरे, तीन हजार स्क्वायर फीट का एक बड़ा हॉल, गार्डन, किचन व स्टोर रूम का निर्माण किया जाएगा। साथ ही बाहर से उदयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले औदिच्य समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में हीरालाल औदिच्य जावर, कालूलाल औदिच्य, लक्ष्मीलाल औदिच्य पाणुन्द, पन्नालाल औदिच्य पाणुन्द, हरीश औदिच्य बम्बोरा, लक्ष्मीनारायण औदिच्य गडिया देवरा, मदन औदिच्य सेमाल, गोपाल शर्मा फलोद, सुरेश औदिच्य कोल्यारी, नरेन्द्र भंडारी ऋषभदेव, रमेश औदिच्य बांसवाड़ा, भंवलाल औदिच्य सलूम्बर, घनश्याम औदिच्य सीपुर, नारायण औदिच्य सेमारी, महेंद्र भारद्वाज पुलां, प्रेमशंकर औदिच्य, रमेश शर्मा वल्लभ, देवीलाल औदिच्य दरोली, गणेशलाल शर्मा उथरदा, प्रेम औदिच्य आट, जगनाथ औदिच्य कूण, मदन सेवक ऋषभदेव, धर्मेंद्र औदिच्य जावर, भगवतीलाल गडियादेवेरा, प्रेम औदिच्य बेमला, रमेश औदिच्य नोखा, ओम प्रकाश दरोली, प्रेम औदिच्य सेक्टर 5, कैलाश करावली, विनय गडियादेवरा जगदीश औदिच्य आट सहित औदिच्य ब्राह्मण समाज के कई समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम महादेव के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन औदिच्य ब्राह्मण समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य पिलादर ने दिया। अंत में कालूलाल औदिच्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.