Site icon 24 News Update

वीएमओयू का कारनामा : परीक्षा देने के बावजूद एसब्सेंट बता दिया, अब बच रहे जिम्मेदारी लेने से, परीक्षार्थी को दे रहे हैं चक्कर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर में किस प्रकार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एवं घोर लापरवाही की जारी है जिसकी सजा विद्यार्थियों को मिल रही हैं यह इस मामले में साफ हो रहा है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को पंचायत संगठन की बड़गांव पंचायत समिति की अध्यक्ष राजू कुंवर चौहान जो जागरूक महिला होने के कारण उन्होंने उनके साथ जो कोटा विश्वविद्यालय द्वारा लापरवाही की गई है उसके बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एमएसडब्ल्यू की परीक्षा 12 फरवरी 24 को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्र विद्यापीठ टेक्नोलॉजी कॉलेज प्रताप नगर केंद्र पर परीक्षा दी थी जिसका परीक्षा परिणाम 27 मई को आया था जिसमे उनको एक विषय में अनुपस्थित बताया गया जबकि उन्होंने सारे विषय की परीक्षा उक्त केंद्र पर दी थी स जब राजू कुंवर इस समस्या को लेकर उदयपुर के कार्यालय सूरजपोल गई और सारी बात बतायी तो स्टाफ का व्यवहार भी अच्छा नहीं था उन्होंने कहा कि हमें क्या पता आपने सारी परीक्षा दी है अतः आप परीक्षा केंद्र जाकर उपस्थिति पत्र लेकर आए जबकि जवाबदायी विश्वविद्यालय की थी फिर भी राजू कुंवर परीक्षा केंद्र पर गयी उन्होंने परीक्षा केंद्र पर शुल्क जमा कर उपस्थिति प्रमाण पत्र प्राप्त किया और पुनः सूरजपोल कार्यालय पर जब जमा कराने आयी तो स्टाफ ने जवाब दिया कि आप इसको स्वयं ऑनलाइन या मेल द्वारा कोटा भेजे एवं एक कॉपी ऑफिस मे जमा करायी परन्तु उन्होंने रसीद देने से मना कर दिया तब राजू कुंवर ने आवेदन एवं उपस्थिति पत्र को मेल द्वारा द्वारा वर्धमान कोटा यूनिवर्सिटी को भेजें स उक्त घटना क्रम की जानकारी राजू कुंवर चौहान ने ग्राहक पंचायत को दी तब ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों ने फोन पर बात करने की कोशिश की परन्तु जो ऑनलाइन नंबर दे रखे हैं एवं हेल्पलाइन के नंबर दिया है वो लगता ही नहीं है स इस गंभीर घटना को लेकर संगठन के प्रतिनिधि मंडल उदयपुर कार्यालय में निर्देशक रस्मि बोहरा से मिल कर ज्ञापन दिया ओर लापरवाही एवं परीक्षार्थी के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बारे मे जानकारी दी तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा तो कई विद्यार्थियों के साथ होता रहता है स आप तो केवल प्राथर्ना पत्र देवे जिसे मैं तो यहां से फॉरवर्ड कर परीक्षा सेंटर कोटा भेजूंगी स इसके अलावा मै और कुछ भी नहीं कर सकती हूं स इस पर संगठन ने उनके कार्यालय के बेसिक दूरभाष नंबर मांगे परन्तु उपलब्ध भी नहीं हुए ओर उनका यही कहना था कि यह कोटा से ही सुधार होगा सइस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा कितने विद्यार्थियों के साथ इस तरह को लापरवाही और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है स इनके ऑफिस परिसर मे कही शिकायत के समाधान करने हेतु नंबर नहीं लगे है। ग्राहक पंचायत संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री को भी पत्र भेजकर जांच कर दोषियो को निलंबित करने की माँग करते हुए उदयपुर मे लगे अधिकारी को हटाते हुए पीड़िता को न्याय दिलाये जाने का अनुरोध किया गया स यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि इस संदर्भ की जानकारी जिला प्रशासन को भी सोमवार को दी जायेगी स प्रतिनिधिमंडल मे पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, करण सिंह कटारिया, फतहलाल पारिक सूर्यप्रकाश पालीवाल, बड़गांव महिला अध्यक्ष राजू कुंवर चौहान शामिल थे।

Exit mobile version