Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हिरण मगरी सेक्टर 4 उदयपुर में 21 दिसंबर 2024 को विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि विश्व ध्यान दिवस पर प्रफुल्ल गांधी द्वारा हार्टफुलनेस ध्यान करवाया गया। शिविर में योगिन, जॉगिंग, आसन व सुर्य नमस्कार करवाया गया। योग प्रशिक्षक नरेश चंद्र पालीवाल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 से 7.30 बजे निशुल्क योग शिविर में योग करवाया जाता है।

