Site icon 24 News Update

विधि छात्र ने की आत्महत्या, हाल ही में ज्वाइन किया था न्यूज चैनल, आरजेएस बनना चाहता था

Advertisements

24 न्यूज चैनल, उदयपुर। शहर में रह कर वकालत की पढ़ाई कर रहे और साथ ही कोर्ट में ट्रेनिंग ले रहे एक लॉ स्टूडेंट ने आज शक्तिनगर गली नंबर 8 स्थित किराए के मकान पर सुसाइड कर लिया। सुबह जब लोगों ने युवक को फांसी के फंदे पर लटके हुए देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि सुशील माली भदेसर का रहने वाला था और यहां रह कर एमएलएसयू में लॉ की पढ़ाई कर रहा था। उसका अभी फोर्थ इयर चल रहा है लेकिन वह कोर्ट में भी प्रशिक्षण ले रहा था। कल देर रात को सुशील ने अपने एक दोस्त से फोन पर भी बात की थी। उसके बाद उसने कब सुसाइड कर लिया, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। सुशील बहुत ही विनम्र और मिलनसार था तथा कोर्ट में कई वकीलों से उसकी अच्छी जान-पहचान थी। सुशील अपनी पढाई आगे जारी रख कर आरजेएस की तैयार करना चाहता था। बताया जा रहा है कि हाल ही में दो दिन पहले ही उसने एक मीडिया चैनल को भी ज्वाइन किया था और वह पढाई के साथ ही जर्नलिज्म का कोर्स भी करना चाहता था। सुशील के असामयिक निधन की खबर पर कोर्ट में वकीलों को भी विश्वास ही नहीं हुआ कि इतना मिलनसार छात्र आखिर गलत कदम कैसे उठा सकता है। सुशील ने अपने प्रेस वाले आई कार्ड को कल इंस्टाग्राम पर सेव किया था व उस पर बधाइयों के संदेश भी दोस्तों ने भी बधाइयां दीं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव को मोर्चरी में रखवाया गया है व परिजन भी पहुंच चुके हैं

Exit mobile version