Site icon 24 News Update

विधिक सेवा प्राधिकरण के युनिट सदस्यों का ओरियन्टेशन प्रशिक्षण शुरू

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट.उदयपुर, 7 दिसम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की दो नाल्सा योजनाओं के तहत गठित युनिट के सदस्यों का दो दिवसीय ओरियन्टेशन प्रशिक्षण शनिवार से जिला परिषद सभागार में प्रारंभ हुआ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्ववावधान में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञानप्रकाश गुप्ता के आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा दो नाल्सा योजनाएं प्रारंभ की है। इसके तहत जिला स्तर पर प्रत्येक योजना के लिए जिला स्तरीय युनिट का गठन किया गया है। प्रत्येक युनिट में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अतिरिक्त सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारियों, उदयपुर मुख्यालय एवं तालुकाओं के पैनल अधिवक्तागण एवं पीएलवी सहित 35 सदस्यों को सम्मिलित किया गया है। मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौ़ि़़द्धक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024 के तहत गठित युनिट उक्त वर्ग के व्यक्तियों को कानूनी एवं अन्य सहायता प्रदान करेगी। बच्चों के लिए बालमैत्री पूर्ण कानूनी सेवाए योजना 2024 के तहत गठित युनिट विधि से संघर्षरत एवं विधि से संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को मुफ्त कानूनी एवं अन्य सहायता मुहैया करेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट अम्बिका जी, सेवानिवृत न्यायिक अधिकारी शिव सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हेमेंद्र नागर, जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर भी बतौर अतिथि शामिल हुए। पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सलिंग एवम स्टेक होल्डर्स ने भाग लिया।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सक आर.के. शर्मा, डॉ. नंद किशोर ने मनोरोगियों की पहचान एवं उनके इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उक्त प्रशिक्षण का सिस्को वेबेस्क्स के माध्यम से ऑनलाइन भी प्रसारण किया गया।

Exit mobile version