Site icon 24 News Update

विधायक फूलसिंह मीणा ने विधानसभा में उठाया 13 वर्षों से पेराफेरी क्षेत्र में बसी आबादी को पट्टा देने की मांग का मुदï्दा

Advertisements


उदयपुर।  आज राजस्थान विधानसभा में उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूलसिंह मीणा ने पेराफेरी क्षेत्र में बिलानाम, चारागाह, कृषि, वनविभाग, देवस्थान विभाग की जमीन पर बसी हुई आबादी को भूमि को पट्टे देने की फिर एक बार पुरजोर मांग।  विधायक फुूलसिंह मीणा पिछले 13 वर्षो से राजस्थान विधानसभा में पेराफेरी क्षेत्र में बसी आबादी को पट्टा देने की मांग करते चले आ रहे हॅू लेकिन अभी तक पेराफेरी क्षेत्र में निवासरत लोगो को पट्टे नहीं दिये गये है जिसके कारण गरीबी रेखा से नीचे के लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं इत्यादि का लाभ नहीं मिल पाता है और एक गरीब व्यक्ति अपना घर भी नहीं बना सकता है।  विधायक फूलसिंह मीणा ने सरकार से मांग कि सरकार इस हेतु एक कमेटी बनाकर इसकी हर जिले में जांच करवाकर प्रशासन शहरों के संग अभियान में पेराफेरी क्षेत्र में बसी आबादी को पट्टा दिया जायें। विधायक फुलसिंह मीणा ने प्रदेश की भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व वाला भाजपा सरकार पर भरोसा करते हुए कहा कि अब इस समस्या का निवारण जरूर होगा जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले एक आमजन को भी पट्टा मिलेगा।

Exit mobile version