Site icon 24 News Update

विधायक अमृतलाल मीणा के पुत्र का नामांकन हुआ निरस्त, नाम वापसी 30 तक, सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024

Advertisements


उदयपुर। विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें एक अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के तहत कुल 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रिटर्निंग अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसमें अविनाश पुत्र अमृतलाल मीणा का नामांकन पत्र निरस्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शांतादेवी पत्नी स्व अमृतलाल मीणा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रेशमा मीणा पत्नी सुंदरलाल मीणा, भारत आदिवासी पार्टी की ओर जितेशकुमार कटारा पुत्र रमेशचंद्र मीणा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सवादी) से शंकरलाल मीणा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से केशुलाल पुत्र तेजिया मीणा तथा निर्दलीय डॉ सविता अहारी के नाम-निर्देशन पत्र वैध पाए गए। वापस वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।

Exit mobile version