उदयपुर, 13 नवम्बर। विधानसभा उपचुनाव 2024 के तहत बुधवार को हुए मतदान में सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में 67.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर क्षेत्र के 296 मुख्य व 6 सहायक बूथों पर हुए मतदान में कुल 297977 मतदाताओं में से 201739 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें 151547 पुरूष मतदाताओं में 101199 (66.77 प्रतिशत) तथा 146430 महिलाओं में से 100540 (68.66 प्रतिशत) ने वोटिंग की।
देर रात तक लौटे मतदान दल
मतदान समाप्ति के बाद मतदान दलों के उदयपुर जिला मुख्यालय लौटने का क्रम शुरू हुआ। मतदान दलों ने फतह स्कूल में स्थापित संग्रहण केंद्र पर निर्धारित काउंटर्स पर निर्वाचन सामग्री तथा ईवीएम सेट जमा कराए। देर रात तक मतदान दलों के लौटने का क्रम बना रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ सहित सभी अधिकारी देर रात तक संग्रहण स्थल पर तैनात रहे। कार्मिकों की सुविधा के लिए पृथक-पृथक काउंटर बनाए गए थे। सामग्री जमा कराने के बाद कार्मिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.