24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। सेलिब्रेशन मॉल की चौथी मंजिल से आज 15 वर्षीय स्कूलों स्कूली छात्रा की नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक छात्र के रिश्तेदारों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी पहचान वरडा, बड़ी निवासी क्रिश पामेचा के रूप में हुई है जो की उदयपुर के विद्या भवन स्कूल के 11वीं क्लास में पढ़ता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें माल के स्टाफ से जानकारी मिली कि क्रिश गिर गया है व घायल अवस्था में क्रिश को जेके पारस हॉस्पिटल ले जाया गया है। इस बारे में सुखेर थाना पुलिस बच्चे की मौत के कारणों को पता लगाने में लग गई है। जानकारी के अनुसार वह अपने घर से सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन अचानक से ऐसी क्या बात हुई जिससे वहां सेलिब्रेशन मॉल पहुंच गया और उसकी चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। अब पुलिस जांच पूरी होने पर ही क्या बात सामने आ पाएगी की मृतक छात्र की मौत का क्या कारण हैं। मृतक छात्रा के पिता नारायण लाल के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा क्रिश था उसके पिता बड़ी में किराने की दुकान चलाते हैं।
विद्याभवन 11वीं का स्टूडेंट क्रिश पामेचा सेलिबेशन मॉल की चौथी मंजिल से गिरा, मौत

Advertisements
