24 न्यूज अपडेट उदयपुर . जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल द्वारा संचालित श्रीमन्नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं ओसीडीसी विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से बुधवार को एग्रीकल्चर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर, कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रो. आईजे माथुर, डॉ.रचना राठौड़ , डॉ. अमी राठौड़, डॉ. अपर्णा श्रीवास्ताव ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रारंभ में प्रधानाचार्य राजकुमारी सनाढ्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गणेश वंदना से शुरू हुए समारोह में छात्र छात्राओं ने खम्मा घणी – खम्मा घणी म्हारे रजपुता ने खमा घणी , काली – काली गाड़ी में घुमा दे भरतार, पधारो म्हारे देश , घुमर, बनी थारो चांद सरको मुखड़ो – कटे नजर न लाग जाये….., एकल नृत्य समदरियो लहरा लेवे सा, ओ म्हारा मीठोडा मेहमान, सहित पंजाबी, राजस्थानी रिमिक्स गानों पर प्रस्तुतियॉ दे अतिथियो का मन मोह लिया।
कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने उत्कृष्ट विद्यार्थी व विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि संस्कार से विचार आते है और वो विचार हमारे व्यवहार में बदलते है और व्यवहार से व्यक्ति का आचरण व आचार बनता है और वहीं व्यक्ति का प्रचार होता है। युवाओं का आव्हान किया कि कड़ी मेहनत करके उंचाईयों की उड़ान के साथ शिखर को छूए, लेकिन अपनी संस्कृति, परम्परा एवं माता पिता को भूले, उनका पूरा मान सम्मान करें। व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव व अन्य प्रकार की गतिविधियों को कराया जाना आवश्यक है। विद्यार्थियोें से आव्हान किया कि विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अवश्य ही भाग ले, जीत हार कोई मायने नहीं रखती है।
कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर ने कहा कि आजादी के 10 वर्ष पूर्व स्थापित विद्यापीठ संस्थान ने देश ही नहीं विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। इसे ओर अधिक उंचाईयांें पर पहुचांने का जिम्मा युवा विद्यार्थियांे का है।
संचालन रिद्म गुर्जर, वृत्तिका गुर्जर ने किया जब कि आभार कृष्णकुमार ने जताया। समारोह में मनीषा पालीवाल, भावना श्रीमाली, हितेष पालीवाल, सुरेश चंद आमेटा, रिद्म गुर्जर, टीना परिहार, मेघना रावल, मदन सिंह, राजेन्द्र सिंह शक्तावत, वृत्तिका गुर्जर, साजदा बानो, उन्नति व्यास, मंजु पाटीदार, मोनिका चौधरी, किरण पाटीदार, तन्वी श्रीमाली सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.