24 न्यूज अपडेट. उदयपुर 25 अप्रेल। राजस्थान विद्यापीठ की मातृ संस्था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका एवं साधारण सभा के सदस्यों की बैठक गुरूवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर की अध्यक्षता व कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में 2024-25 के लिए मातृ संस्था एवं विश्वविद्यालय का 75 करोड़ रू. का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। गुर्जर ने बताया कि बैठक में उदयपुर, अजमेर, हटुण्डी एवं झाड़ोल के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मातृ-संस्था में भी रोजगारोन्मुख एवं नवाचारों के साथ सभी परिसरों में नयी शिक्षा नीति के तहत नवीन पाठ्यक्रम खोलने पर भी चर्चा की गई। संस्था को और अधिक उंचाईयों पर पहुंचाने व वैश्विक प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए आवश्यक गुणात्मक अकादमिक शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने पर जोर दिया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि अगले माह श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में बनाई गई राजस्थान की सबसे उत्कृष्ट शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया जायेगा जिससे शहर के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। आगामी दिनों में नेक निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं के प्रयास से अतिरिक्त अकादमिक पाठ्यक्रमों की शुरूआत से अतिरिक्त आय अर्जित कर विद्यापीठ के तीनों परिसरों में 15 करोड़ के विकास कार्य करवाये जायेंगे। सचिव भेरूलाल लौहार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि बैठक में साधारण सभा व जीवन सदस्यों ने भाग लिया। रंजना अग्रवाल ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, संगठन सचिव प्रवीण गुर्जर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, भेरूलाल लौहार, प्रो. मंजु मांडोत, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. रवि यादव, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. रेखा देपड़ा, डॉ. कुलशेखर व्यास, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. संतोष लाम्बा, रामप्रकाश चौहान, डॉ. अमिया गोस्वामी, बालकृष्ण शुक्ला, भगवती लाल श्रीमाली, बीएल डांगी, डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, उमराव सिंह राणावत, डॉ. मनोज रायल, डॉ. सपना श्रीमाली सहित सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।
विद्यापीठ : मातृ संस्था की व्यवस्थापिका की बैठक में 75 करोड़ का बजट पारित

Advertisements
