Site icon 24 News Update

विद्यापीठ – नेक की तैयारियाॅ जोरांे परडीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्षों की हुई बैठक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 25 जुलाई / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में नेक की विजिट को देखते हुए प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यापीठ के तीनों परिसरों के डीन, डायरेक्ट, विभागाध्यक्षों एवं लेखाधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि विजिट को लेकर हर स्तर पर कोर्डिनेटर बनाये गये है , प्रत्येक कार्यकर्ता उनको सहयोग करेंगे, साथ ही पिछली बैठक के बाद हुई प्रगति की रिपोर्ट ली गई। आज की बैठक में जो कमिया सामने आई है उन्हे। आगामी बैठक में पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा पिछले पांच वर्षो में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए अनेक कार्य किए है आवश्यकता है उन्हें नेक प्रपत्र के अनुसार उन्हें तैयार करना है।
आईक्यूएसी डायरेक्टर डाॅ. युवराज सिंह राठौड़ ने कहा कि अब प्राथमिकता के साथ नेक के कार्य को करना है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये इसके लिए विश्वविद्यालय में नेक का सेल भी बनाया गया है, जो हर प्रकार की मदद करेगा। नेक के पूर्व विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रि विजिट भी करवाई जायेगी जिससे कमियों को दूर किया जा सकेगा।

बैठक में प्रो. प्रदीप त्रिखा, रजिस्ट्रार डाॅ. तरूण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. पारस जैन, डाॅ. युवराज सिंह राठौड़, प्रो. सरेाज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. मलय पानेरी, डाॅ. अमिया गोस्वाती, प्रो. गजेन्द्र माथुर, डाॅ. भवानीपाल सिंह राठौड़, वरिष्ठ लेखाधिकारी भगवती लाल सोनी, डाॅ. हीना खान, डाॅ. नीरू राठौड़, डाॅ. शैलेन्द्र मेहता, डाॅ. अवनीश नागर, डाॅ. कला मुणेत, डाॅ. अलखनंदा,  डाॅ. बलिदान जैन, डाॅ. अमी राठौड, डाॅ. रचना राठौड, डाॅ. सुनिता मुर्डिया, डाॅ.़ चन्द्रेश छतलानी, डाॅ. प्रज्ञा भटट्, डाॅ. नवीन विश्नोई, डाॅ. बबीता रसीद, डाॅ. केके त्रिवेदी, डाॅ. हेमंत साहू, डाॅ. भूरालाल श्रीमाली, डाॅ. अपर्णा श्रीवास्तव सहित विद्यापीठ के डीन डायरेक्टर उपस्थित थे।  
Exit mobile version