24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . राजस्थान विद्यापीठ के संघटक महाविद्यालय स्कुल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एवं भा.कृ.अनु.प. – भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथी एम.पी.यू.टी. कुलपति प्रो. अजित कुमार कर्नाटक, अतिविशिष्ट अतिथी कुलाधिपति भवंर लाल गुर्जर, विशिष्ठ अतिथी डा. रवि माथुर – निदेशक भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद, कुलपति कर्नल प्रो.एस.एस.सारंगदेवोत करेंगे। डीन प्रो. गजेन्द्र माथुर ने बताया कि मेले में पांच सौ से अधिक किसान एवं विद्यार्थी भाग लेंगे जो नवीन तकनीक स रूबरू होगें। मेले के मुख्य आर्कषण किसानों का वैज्ञानिकों के साथ संवाद, विश्वविद्यालय, आदान संस्थानों की आर्कषक तकनीति प्रदर्शनी, महाविद्यालय की विभिन्न इकाईयों, फसल उद्यानिकी, नर्सरी, बीज इकाई, अनुसंधान खेत, कृषि संग्रहालय फल प्रसंस्करण इकाई आदि का भ्रमण करवाया जाएगा। मेले में विभिन्न फल, सब्जी, फसल प्रतियोगिता करवाई जाएगी महिलाओं के लिए विशेष रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेले का लाभ उदयपुर जिले के किसानो को मिलेगा, जिसमें उन्हें तिलहन फसलों के उत्पादन हेतु जानकारी प्रदान की जाएगी। तिलहन फसलें किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण नकदी फसलें भी है, जिसमें उनकी आय में वृद्वि होती है। विशेष रुप से जनजातीय कृषक समुदाय, जो अभी भी पारम्पारिक कृषि प्रणालियों पर निर्भर है, तिलहन उत्पादन को अपनाकर अपनी सामाजिक एंव आर्धिक स्थिति को मजबूत कर सकतें है, एंव तिलहन प्रसंस्करण और विपणन के माध्यम से ग्रामीण एंव जनजातीय क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न किये जाएगें। मेले में संगम यूनिवर्सिटी, आर.एन.टी. कॉलेज कपासन एंव माधव यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राएं भी भाग लेंगे। मेले का आयोजन डा.गजेन्द्र माथुर व इन्द्रजीत माथुर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.