कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। जगत वल्लभ प्रसिद्ध वक्ता पंडित रत्न जैन दिवाकर पूज्य गुरूदेव श्री चौथमल जी म.सा की दिव्य आशीर्वाद से श्रमण संघीय उप प्रवर्तनी महासाध्वी डॉ. श्री मधुबाला जी म.सा की सुशिष्या जैन सिद्धांताचार्य महासाध्वी श्री प्रतिभा श्रीजी म.सा, मुस्कान प्रिय श्री प्रेक्षा श्रीजी मसा, अध्ययनशील साध्वी श्री प्रेरणा श्रीजी मसा ठाणा 3 का चातुर्मास स्थानीय श्री जैन दिवाकर भवन में गतिमान है।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजय मारु ने जानकारी देते हुए बताया कि महा साध्वी श्री प्रतिभा श्रीजी म.सा के नवरात्री के अंतर्गत ध्यान और मौन साधना बिना अन्न जल के नो दिवसीय चल रही है, जिसकी पूर्णाहुति 12 अक्टूबर को होगी।
संघ के मंत्री गिरीश कुमार श्रीमाल के अनुसार शनिवार को प्रातः 7.30 बजे श्री जैन दिवाकर भवन मे महासाध्वी जी द्वारा सुख शांति समृद्धि आत्मिक विकास हेतू महा मांगलिक प्रदान की जाएगी।
जैन दिवाकर युवक परिषद के अध्यक्ष अर्पित सिंघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर नवकासी का लाभ स्व.श्री सूरजमल जी, गौतम कुमार, लक्ष्य चंडालिया परिवार द्वारा लिया गया है।

