Site icon 24 News Update

वार्ड पंचों को नहीं मिला लंबे समय से कोरम का भत्ता, 48 घंटे में समाधान नहीं तो तालाबंदी की चेतावनी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिले के जयसमंद पंचायत समिति अंतर्गत बगुरवा ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों को कोरम का भत्ता नहीं मिलने से वार्ड पंचों ने विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत बगुरवा में 5 वार्ड बने उसमें नए वार्ड पंच निर्वाचित हुए । पंचायत समय अनुसार उसमें कोरम आयोजित करती है , जिसमें सभी वार्ड पंच अपना समय निकालकर उसमें भाग लेते हैं । पंचायत द्वारा उनको दैनिक कोरम का भत्ता दिया जाता है । जो पंचायत गठित हुए 3 वर्ष 5 माह हुए हैं। लेकिन ग्राम पंचायत के दो महिला वार्ड पंच और तीन पुरुष वार्ड पंच है जिन्हें भत्ता नहीं मिला है । वार्ड पंचों ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार पंचायत सेक्रेटरी को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है । साथ ही वार्ड पंचों का कहना है कि 48 घंटे में समाधान नहीं होता है तो समस्त वार्ड पंच द्वारा अनिश्चित काल के लिए पंचायत कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी । जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा । जब इस मामले को लेकर बगुरवा वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी केशव लाल मीणा से बात की तो उनका कहना है कि मेरे को अभी पूर्व सचिव द्वारा मुझे संपूर्ण चार्ज सोपा है । अभी मेरे हाथ में कुछ नहीं है मैं पेमेंट कैसे करूं । वही जब इस विषय में पूर्व ग्राम विकास अधिकारी प्रभु लाल से संपर्क करना चाहा तो नहीं हो पाया ।

Exit mobile version