24 न्यूज अपडेट वल्लभनगर। लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार को वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से उनके चितोडगढ आवास पर मिलकर जीत की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की, वहीं नवनिर्वाचित सांसद सीपी जोशी ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से विजय होने पर विधायक डांगी व क्षेत्र की जनता का आभार जताया, विधायक डांगी को नवनिर्वाचित सांसद सीपी जोशी ने आश्वस्त किया कि एनडीए गठबंधन की सरकार में विकास के कामों में कोई कमी नहीं आएगी, सभी जनता के कामों को प्राथमिकता से किया जाएगा। इस दौरान उदयपुर देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन किसान मोर्चा से धनराज अहीर, बासड़ा पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राव, भींडर ग्रामीण मंडल संयोजक लक्ष्मी लाल मेनारिया आदि मोजुद थे।
वल्लभनगर विधायक डांगी चित्तौड़गढ़ के नवनिर्वाचित सांसद सीपी जोशी से मिलकर दी जीत की बधाई

Advertisements
