24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. वरिष्ठजन की सेवार्थ समर्थित टाईम बैक आफ इंडिया – उदयपुर इकाई का दिवाली व मासिक स्नेह मिलन एक निजी प्रतिष्ठान मे आयोजित हुआ।
ए के गुप्ता एडमिन द्वारा टाइम बैंक की गतिविधियो से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया व के के शर्मा सिटी एडमिन ने गत दिनों जयपुर में आयोजित हुए वृद्य्द जन दिवस सम्मेलन के सफल आयोजन के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया। गत माह बने ग्यारह नए सदस्यों का ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया व सभी 35 उपस्थित सदस्यों ने अपना अपना परिचय देकर प्रगाढता बढाई ताकि वक्त वेवक्त विषम परिस्थिति मे समय दान का उद्देश्य निसंकोच पूर्ण हो सके।
कार्यक्रम मे विशेष वार्ता के अन्तर्गत सिटी डेंटल की दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. अंकिता गुप्ता वार्ष्णेय ने सभी को मशविरा दिया कि रात को सोते समय ब्रश करने से दाँतों की आधी समस्याओं का समाधान सम्भव है । उन्होंने कहा कि आजकल दंत चिकित्सा की नई पद्धति से सभी रोगग्रस्त दांतों को सफ़लता पूर्वक बचा लिया जाता है और मिसिंग टीथ को डेंटल इमप्लांट द्वारा सुरक्षित रूप से लगा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि स्माइल डिजाइनिंग द्वारा बच्चों के साथ वरिष्ठों की पर्सनालिटी को भी निखारा जा सकता है। डॉ. अंकिता ने सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों, समस्याओं का संतुष्टि पूर्ण निस्तारण किया व सदस्यों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने का आश्वासन दिया । डा. सत्य प्रकाश मेहरा ने सभी वरिष्ठजनों का आह्वान किया कि वे अनुभवों के आधार पर आर्यव्रत संस्कृति के प्रकृति पुरुष सिद्धांत को युवाओं तक पहुचावे ताकि आज का युवा अत्याधिक दोहन से बचकर पर्यावरण संरक्षण को उत्प्रेरित हो सकें ।
दीपावली मिलन समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे श्रीमान स्वदेश जी सक्सेना ( सुख के सब साथी), विमल शर्मा (ये शाम मस्तानी) , संजय गुप्ता (संदेशात्मक कविता – हम सक्षम हैं, तो ये कर्तव्य बनता है) चंद्रशेखर भारती (इक प्रार्थना जगी है ) , हरीश भाटिया (मेरे टूटे हुए दिल से) का सभी ने आनंद लिया। राजू वडवा व श्रीमती ललिता मेहरा के चुटकुले सुन कर सभी हर्षित हुए। सामूहिक गरबा एवं नृत्य इस मिलन का विशेष आकर्षण रहा जिसमे सभी उपस्थित सदस्यों ने भाग लिया।
अंत में स्नेह भोज व श्रीमान चंद्रशेखर भारती द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर इस मीटिंग का समापन किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.