कविता परखा
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। वंडर सीमेंटलि. की भट्टकोटड़ी एवं धनोरा लाईम स्टोन माइन्स पर भारतीय खान्् ब्यूरो (अजमेर क्षैत्र) के तत्वाधान में मनाये जा रहे 35 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम वंडर सीमेंट लि. के अमित मेहता, उपाध्यक्ष (ऑपरेषन) केमुख्य आतिथ्य तथा निरीक्षण दल के प्रमुख दिलीप पोखरना एवं सदस्य संजीव शर्मा एवं मेघाराम के विषिष्ठ आतिथ्यमें आयोजित हुआ। इस दौरान मेहता ने पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए बताया की वंडर सीमेंट की खदानों में खनिज का दोहन जीरो वेस्टेज के साथ सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा वंडर सीमेंट लि. की भट्टकोटड़ी लाईम स्टॉन माईन्सका निरीक्षण करदल के सदस्यों ने कम्पनी द्वारा खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण की दिषा में किये जा रहे समस्त कार्यों की सराहना करते हुए कम्पनी के उद्यान विभाग के प्रबंधक मोतीलाल पालीवाल के संयोजन में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में कम्पनी के एसोसिएट उपाध्यक्ष(माइन्स) ओ. पी. राजपुरोहित ने अतिथियों का स्वागत कर वंडर सीमेंट लि. में मनाए जा रहेखान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रबन्धक (माइन्स) कमल नयन पालीवालने खदानों में संचालित पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों के बारे में बताया।इस दौरान कम्पनी के अदनान द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सी.पी. तिवारी द्वारा स्वच्छता जागरुकता की षपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में पर्यावरण स्लोगन, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, गीत एवं पर्यावरण वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजयी रहे प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह कार्यक्रमके अंत मेंमहाप्रबन्धक (माइन्स) राजू जैनद्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथाकार्यक्रम का संचालन एसोसिएट महाप्रबन्धक (माइन्स) गिरीश श्रृंगी ने किया। कार्यक्रम में कम्पनी के राजेन्द्र षर्मा उपाध्यक्ष (प्रोसेस) सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.