Site icon 24 News Update

लोकसभा आम चुनाव 2024मतगणना हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजनएआरओ, डेडिकेटेड एआरओ एवं डाक मतपत्र से संबंधित कार्मिक हुए शामिल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर, 17 मई। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना के मद्देनजर शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में एआरओ, डेडीकेटेड एआरओ एवं डाक मतपत्र प्रकोष्ठ से जुड़े कार्मिकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक पाली निवासी सुरेंद्र जैन ने मतगणना से जुड़ी गहन जानकारियां विस्तार से साझा की।
इस दौरान उन्होंने राउंड वार मतगणना हेतु आवश्यक जानकारियां, मतगणना स्थल पर समुचित सीसीटीवी कैमरो का प्रबंध, मतगणना ईवीएम एवं रिकॉर्ड संधारण, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री, राउंड वार होने वाली रेंडम जांच, मतगणना के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां, ईवीएम मशीनों से परिणाम प्राप्त करने की प्रक्रिया, डाक मत पत्र गणना, परिणाम घोषणा की प्रक्रिया आदि की बिंदुवार विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजीव द्विवेदी, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी प्रभा गौतम,प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, गिर्वा उपखंड अधिकारी रिया डाबी समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version