Site icon 24 News Update

लेकसिटी में भी हीट वेव से लोग हुए बेहाल, गन्ने का रस सहित शीतल पेय की दुकानों पर बढ़ी भीड़

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। हीट वेव चलने के साथ ही राजस्थान के सभी शहरों में तापमान में जबर्दस्त बढोत्तरी हो गई है। तेज गर्मी गर्मी का कहर झीलों की नगरी उदयपुर में भी देखने मिल रहा है। सूर्यदेव के रौद्र रूप से यहां भी लोग पसीना पसीना हो रहे है।। आज उदयपुर में तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सिय को छू रहा हैं सड़को पर लोग गर्मी से बचाव के लिए रुमाल, स्कार्फ़, छतरी ओर गमछे का उपयोग करते नजर आये। कई लोग तपिश से राहत पाने के लिए ठंडे पेय का सेवन रहे है। लेकसिटी उदयपुर में इस बार गर्मी जल्दी आने से लोगो को खासी परेशानी हो रही है लोग बचाव का जतन कर रहे है। शहर के ठंडे पेय स्टोलों पर लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है तेज तपन व लू से गन्ने के रस की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल से ज्यादा गन्ने का रस बिक रहा है।

Exit mobile version