24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. लेकसिटी में चिन्तन शिविर का आगाज, देशभर से मंत्रीगण, सचिव व गणमान्य अतिथियों का आगमन शुरू केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर व राजस्थान की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि पहुंचे कार्यक्रम स्थल महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने मेवाडी पाग व उपरना पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया अतिथि स्वागत शनिवार 11 जनवरी को सुबह 9.30 बजे होगा शुभारंभ समारोह, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभागों के मंत्री भी होंगे शामिल केंद्रीय महिला एवं स्वास्थ्य मंत्रालय व राजस्थान सरकार के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील के किनारे स्थित होटल रेडिसन ब्लू में हो रहा है यह आयोजन इस चिन्तन शिविर में महिलाओं और बच्चों के समेकित विकास और कल्याण से जुड़े बिन्दुओं पर राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ होगी चर्चा कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख पहलों पर ध्यान केंद्रित करने वाले कई महत्वपूर्ण सत्रों में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 है शामिल
लेकसिटी में चिन्तन शिविर का आगाज, देशभर से मंत्रीगण, सचिव व गणमान्य अतिथियों का आगमन शुरू

Advertisements
