कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा 06 सितम्बर। लांयंस क्लब, निम्बाहेड़ा द्वारा विगत सात महीनों से महिला सशक्तिकरण की दिशा में संचालित स्वर्ण जयंती महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र पर शिक्षाविद्, भारत के द्वितीय राष्ट्रपति व भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, सुरभि लेडिज क्लब (जे के सीमेंट) की अध्यक्षा स्नेहा तोषनीवाल के आतिथ्य में पूर्ण सम्मान व उत्साह पूर्वक मनाई गई।
समाजसेवी स्नेहलता भराड़िया, कमला रायपुरिया, सिलाई केन्द्र सहसंयोजिका मंजु अग्रवाल, सुमन आगार एवं प्रशिक्षिका सीमा ओझा ने मुख्य अतिथि श्रीमती तोषनीवाल का स्वागत व अभिनन्दन किया। क्लब अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया ने स्वागतीय उद्बोधन दिया। क्लब सचिव अरविन्द मुंदड़ा ने शिक्षक दिवस आयोजन की महत्ता व गरिमा पर विचार व्यक्त किए। सिलाई प्रशिक्षण प्रभारी विजय आगार ने बताया कि क्लब द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने तथा उनकी दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है तथा अभी तक पांच बेसिक सिलाई कोर्स व एक एडवांस सिलाई कोर्स सम्पन्न होगये है। आपने कहा कि ग्रामवासियों के उत्साह को देखते हुए आगामी माह से निकटवर्ती गांवों में सिलाई प्रशिक्षण आरम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम की कड़ी में मुख्य अतिथि श्रीमती तोषनीवाल ने सिलाई प्रशिक्षिका सीमा ओझा को शॉल व उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर उनकी सहज प्रशिक्षण तकनीक को सराहा। आपने अपने प्रेरक उद्बोधन में क्लब की महिला सशक्तिकरण की गतिविधि को सराहा तथा प्रशिक्षणार्थियों से लगन से सीखने और स्वावलंबी बन कर अपने परिवार को आर्थिक सम्बल देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने भी प्रशिक्षिका श्रीमती ओझा को श्रीफल भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। वरिष्ठ क्लब सदस्य श्यामलाल भराड़िया एवं विनोद कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित होकर सम्मान कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.