Site icon 24 News Update

रोडवेज में 7 भ्रष्ट कार्मिकों पर गिरी गाज, 4 कंडक्टर सस्पेंड, 3 कर्मचारी एपीओ

Advertisements


जयपुर (प्रात:काल संवाददाता)। रोडवेज प्रबंधन बसों में बेटिकट यात्री मिलने या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले कार्मिकों पर सख्त एक्शन ले रहा है। ऐसे कार्मिकों को निलंबित करने के साथ एपीओ करने जैसी कार्यवाही की जा रही है।  उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर रोडवेज बसों के राजस्व अर्जन में वृद्धि एवं आमजन को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं भ्रष्ट कार्मिकों पर कार्यवाही भी की जा रही है।
प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि वाहन में बेटिकट यात्री मिलने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए विभिन्न आगारों के ऐसे 7 कार्मिकों पर एक्शन लिया गया है। विद्याधर नगर, बारां, अनूपगढ़, लोहागढ़ आगार के चार परिचालकों को वाहन के निरीक्षण के दौरान बिना टिकट यात्रा करवाने के गंभीर प्रकरण पाए जाने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया है। दिल्ली आगार के दो सहायक यातायात निरीक्षकों और मत्स्य नगर आगार के परिचालक को पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है। उन्होंने कहा कि निगम अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह की पहल पर रोडवेज प्रबंधन द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप रोडवेज की आय में वृद्धि हो रही है और यात्री भार के मामले में भी रोडवेज नए रिकॉर्ड बना रहा है।

Exit mobile version