Site icon 24 News Update

रैगर एम्पलॉय क्लब ने किया विभिन्न गाँवों का दौरा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. भीम 11 नवम्बर प्रकाश पर्व गुरू नानक एवं लोकनायक बिरसा मुण्डा जयंति के शुभ अवसर पर रामस्वरूप रैगर एम्पलॉय क्लब के पदाधिकारियों ने विभिन्न गाँवों का दौरा कर समाजजनों पञ्च पटेलो व्यवसायियों शिक्षाविदो आदि से मुलाकर कर क्लब के वीजन एवं मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान क्लब के पधाधिकारियों ने भीम समेलिया दहेदिया अजीतगढ़ सुराज चेनपुरा सड़क का बाड़िया छोटा रणूजा धर्मनगरी ज्ञानगढ़ आदि का दौरा किया। दिवंगत कसनी कुर्डिया को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सहायक अभियन्ता डीएल जाटोलिया उपाध्यक्ष वरिष्ठ अध्यापक डीसी सिंवासिया सचिव नर्सिंग अधिकारी हितेश उदेनिया कोषाध्यक्ष शिक्षाविद राकेश कुमार गोस्वामी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में होम्यो चिकित्सक महावीर फुलवारी सेनि एएसआई एनएल जाटोलिया डाक सहायक मोहन लाल बंशीवाल आदि मौजूद थे। क्लब के सदस्यों ने समाज के भामाशाह व्यवसायी गोपी लाल कुर्डिया से शिष्टाचार मुलाक़ात की।

Exit mobile version