Site icon 24 News Update

रेलवे मंत्री को ग्राहक पंचायत ने भेजा ज्ञापन

Advertisements

उदयपुर l कोविंद 19 के दौरान देश भर मे कई ट्रेनों के अनिश्चिचताकालीन काल के लिए कटौती के कारण वरिष्ठ नागरिको को दी जाने वाली रियायत वापस ले ली गयी जिसे पुनः बहाली की माँग की गयी l यह जानकारी ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि रेलवे विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर अश्वनी कुमार वैष्णव रेलवे मंत्री भारत सरकार को महेंद्रपाल क्षेत्रीय अधिकारी सिटी स्टेशन उदयपुर के द्वारा प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर ज्ञापन दिया l इसमें आरक्षित कोचो मे सामान्य भीड़ घुस जाती है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए अतिरिक्त कोच बढ़ाने का सुझाव दिया गया l रेलवे को निम्न मध्यम वर्ग ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लाभ के लिए देशभर मे अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों की आवर्ती बढ़ानी चाहिये l रेलवे को शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस मे डायनामिक किराया प्रणाली को हटाने की सम्भानाओ पर काम करना चाहिए और यह लंबी दुरी के यात्रियों के लिए बहुत मददगार होगा और देशभर मे एक्सप्रेस की संख्या मे बढ़ोतरी होंगी l सामान्य और आरक्षित श्रेणीयों के लिए प्रतीक्षा सूची के रूप मे अतिरिक्त टिकट जारी करना चाहिए एवं यात्रियों को समय पर रूट डायवर्जन की जानकारी दी जाए l इसके साथ ही कोच मे अक्सर फेरिवाले आते है जो सिगरेट, गुटखा बेचते है अतः रोका जाए l यात्रियों को रेलवे टिकट मे केंसिल कराने पर 60 रूपये एवं एसी कंफर्म टिकटो के लिए 240रूपये निरस्ती करण शुल्क कम किया जाना चाहिए साथ ही तत्काल कोटा मे भृष्टाचार ओर कदाचार का बड़ा अड्डा है जिसे सुरक्षित व्यवस्था शुरू की जाए l ज्ञापन मे दिव्यांगौ के कोच को ट्रेन के आगे या पीछे लगाते है इससे उन्हें नाश्ता, पानी एवं भोजन की दिक्कत आती है अतः इनके कोच मध्य मे लगाए जाए l ज्ञापन देते समय प्रतिनिधिमंडल मे पंचायत के जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, हरिशंकर तिवारी,करण सिंह कटारिया ,सत्यनारायण प्रजापत, विष्णुशंकर जोशी,किशन सालवी,सत्यनारायण सिंह राजावत, वीरेन्द जेन आदि शामिल थे l

Exit mobile version