उदयपुर। कोविड-19 के दौरान देश भर मे कई ट्रेनों के अनिश्चिचताकालीन काल के लिए कटौती के कारण वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायत वापस ले ली गयी जिसे पुन: बहाली की मांग की गई। यह जानकारी ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि रेलवे विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन दिया। इस तरह के कार्यक्रम के तहत भारत में विभिन्न क्षेत्रों से 10 हजार पत्र भेजे जा रहे हैं। ज्ञापन में आरक्षित कोचों में सामान्य भीड़ घुस जाती है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सामान्य और आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रतीक्षा सूची के रूप मे अतिरिक्त टिकट जारी करना चाहिए एवं यात्रियों को समय पर रूट डायवर्जन की जानकारी दी जाए। इसके साथ ही कोच में अक्सर फेरिवाले आते हैं जो सिगरेट, गुटखा बेचते हैं। अत: रोका जाए। ज्ञापन में दिव्यांगों के कोच को ट्रेन के आगे या पीछे लगाते हैं, इससे उन्हें नाश्ता, पानी एवं भोजन की दिक्कत आती है। अत: इनके कोच मध्य मे लगाए जाए। ज्ञापन देते समय प्रतिनिधिमंडल मे पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल,जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, हरिशंकर तिवारी,करण सिंह कटारिया, संगीता जेन,नरपत सिंह कुमावत,रमेश जोशी, वीरेन्द जैन आदि शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.