Site icon 24 News Update

रेगर समाज समोड़ी के युवाओं ने जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ व प्रमुख मांगो के लिए दिया ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. समोडी ग्राम के रेगर समाज के युवाओं ने जिला कलेक्टर को जिंदल शा लिमिटेड के खिलाफ ग्राम मे व्याप्त कीचड़, खराब सड़क एवं नालिया बनाना व रोड़ लाईटं लगाने तथा लाईब्रेरी का निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौपा ग्राम वासियों ने बताया कि जिन्दल शॉ लि. की खनन शर्तों के अनुसार ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों की सड़क, पानी, रोड़ लाईट व शिक्षा के क्षेत्र में विकास करवाना था लेकिन जिन्दल शॉ. की मनमर्जी एवं खुल्लेआम खनन शर्तों की अवहेलना की जा रही है।समोड़ी रेगर मौहल्ला में पूरी सड़क टूटी होकर नालिया खत्म हो गई है, सड़क पर कीचड़ फैला हुआ है एवं आम जनता का सड़क पर निकलना दुर्भर हो रहा है, रात्री में रोड़ लाईट नहीं होने से अंधेरा रहता है एवं ग्राम की मुख्य सड़क समोड़ी-दरीबा रोड़, जिन्दल की लोडिंग डम्पर, ट्रक ट्रेलर की वजह से टूट गया है, जिन्दल शॉ. लि. को बार-बार मौखिक व लिखित सूचना देने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही ज्ञापन में मोतीलाल सिंघानिया, अर्जुन कुमार रेगर, ईश्वर लाल, सीताराम, रतन लाल, किशन,राम लाल, देवी लाल, रमेश, राम लाल, प्रेम, आदि मौजूद थे

Exit mobile version