Site icon 24 News Update

रेगर रत्न एवं रेगर समाज के भीष्म पितामह स्वर्गीय गोपी लाल मुंडेतिया (शाहपुरा)व (गढ़ गहुली माता ब्रांच)की शोक सभा एवं श्रद्धांजलि अर्पित की

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के गोपी लाल मुंडेतियां के निजी आवास पर को रेगर रत्न एवं रेगर समाज के भीष्म पितामह स्वर्गीय गोपी लाल मुंडेतिया (शाहपुरा)की शोक सभा एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शाहपुरा(भीलवाड़ा) से मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति, नारायण लाल बड़ारिया जिला अध्यक्ष राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ भीलवाड़ा , गोपाललाल नोगिया भीलवाड़ा, राधेश्याम सुखरिया व्याख्याता पुर, (भीलवाड़ा),आर्टिस्ट बबलु चित्रेश भीलवाडा, सूरजमल महाराज (हुडडा), पत्रकार सुरज वर्मा उपस्थित हुए।वहीं इस अवसर पर डाक्टर प्रकाश चंद्र मजीवाल(बागोल), गुरुदेव रामलाल हिनुंणिया आंजना महादेव(देवगढ़), मातृकुंडिया के पूर्व कोषाध्यक्ष चेनाराम फुलवारिया( आमेट) एवं मदन लाल ढंढोरिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर ब्रजराज बोहरा (ब्यावर) एवं देवीलाल नींदरिया पार्षद शाहपुरा(भीलवाड़ा)द्वारा उनके जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं आगामी दिनों में रेगर रत्न एवं भीष्म पितामह के नाम से उनको संपूर्ण भारत में जाना जाए इस हेतु समाज पहल करेगा यह जानकारी प्रदान की।
गढ़ गहुली माता ब्रांच की बेठक का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के सभी रेगर समाज के बंधुओ ने भाग लिया। आज की सभा में रेगर रत्न, भीष्म पितामह गोपी लाल को समाज के बंधुओ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल झाडोटिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मुंडेतिया समाज के युवा, वृद्ध सभी के आदर्श थे। वे समाज सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहते थे। उनका मधुर व्यवहार परोपकार, दया, सद्भावना हमेशा याद आती रहेगी। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इसके साथ ही बैठक में सराय के उद्घाटन और प्रतिभावान सम्मान समारोह पर चर्चा की गई ।बैठक में रणजीत निंदरिया शंकर जलुथरिया रहड़ बंशीलाल उडेणिया सांखलिया रामरतन बसेटिया बावड़ी रामेश्वर लाल झाडोटिया पारोली कैलाश सोहन मदन रामलाल ओलेडिया पारोली छगनलाल सरपंच आदि समाज बंधु उपस्थित रहे ।

Exit mobile version