24 न्यूज अपडेट. भरतपुर। भरतपुर के बयाना में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में आज दोपहर 2 बजे नहाते समय नदी में रील बना रहे 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक युवक ने पानी से बाहर निकलकर खुद की जान बचाई। मरने वालों में तीन चचेरे भाई शामिल है। जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20) पुत्र उदय सिंह, सौरभ जाटव (14) पुत्र तान सिंह, भूपेंद्र जाटव (18) पुत्र दशरथ, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह, पवन सिंह जाटव (22) पुत्र सुगनसिंह और गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश की मौत हो गई। इनमें पवन, सौरभ और गौरव चचेरे भाई है। उन्होंने बताया कि नदी में नहाने उतरे ये युवक वहां रील बना रहे थे। इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया- सुबह 8 युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। एक-एक कर सभी उसमें नहाने के लिए उतर गए थे। पानी से बाहर निकले युवक ने गांव में लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 7 शवों को बाहर निकाला गया। सभी युवकों के शव एक ही जगह मिले हैं। भूपेंद्र (17) और पवन सिंह (20) के शवों को घरवाले भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने एक बार फिर जांच की और मृत घोषित कर दिया। शव देखकर परिजना अस्पताल में उनसे लिपटकर फूट फूट कर रोए। सारे बच्चे नदी देखने गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.