24 न्यूज अपडेट. बाड़मेर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अपने 25 वर्ष पूर्ण होने पर आरयूआईडीपी सिल्वर जुबली फोटोग्राफी एंड रील मेकिंग कॉन्टेस्ट और केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूशन का आयोजन कर रहा है। इसका विधिवत आगाज आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया ने किया। इस अवसर पर दोनों प्रतियोगिताओं के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए परियोजना की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इन्टाग्राम और एक्स पर दिए लिंक और क्यूआर कोड के जरिये प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। फोटोज, रील्स और केस स्टडीज को अपलोड किया जा सकता है। फोटोग्राफी एंड रील मेकिंग प्रतियोगिता का थीम क्रिएटिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, चेंजिग लाइव्स रखा गया है। प्रतियोगिता में भेजे जाने वाले फोटोज या रील्स, परियोजना की जा रहे जा रहे पेयजल आपूर्ति और सीवरेज कार्यों और उनसे होने वाले लाभों पर केन्द्रित होने चाहिए। फोटोग्राफ या रील्स आरयूआईडीपी के प्रोजेक्ट शहरों में खींचे या रेकार्ड किए गए हो एवं रील्स की अवधि एक मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता में फोटोग्राफी के लिए ज्यूरी की ओर से चुने गए विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपए का रखा गया है। इसके अलावा 5 हजार रूपए राशि के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसी तरह रील्स के लिए ज्यूरी की ओर से चुने विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए रखा गया है। इनके आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी रखी गई है। केस स्टडीज कॉन्टेस्ट फॉर इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूसन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में जल संरक्षण, ट्रीटेड वेस्टवाटर के पुर्नउपयोग और एन.आर.डब्ल्यू. कम करने से संबंधित इनोवेटिव इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स से संबंधित केस स्टडीज आमंत्रित की गई हैं। इंजीनियरिंग के छात्र, पास आउट छात्र, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यापक एवं थीम से संबंधित क्षेत्र के स्टार्टअप्स में कार्यरत इंजीनियर अपनी केस स्टडीज भेज सकते हैं। केस स्टडी ऑरिजनल और अप्रकाशित होनी चाहिए। ज्यूरी की ओर से चुनी गई बेहतरीन केस स्टडीज के लिए प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 25 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपए रखा गया है। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च है। दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। प्रतियोगिताओं के उद्घाटन और पोस्टर्स विमोचन के अवसर पर आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक प्रथम एवं द्वितीय डी.के. मीणा,डॉ. हेमन्त कुमार शर्मा, रूडसिको के मुख्य अभियंता अरूण व्यास, आरयूआईडीपी की वित्तीय सलाहकार श्रीमती जिज्ञासा गौड़, रूडसिको के महाप्रबंधक उम्मेदसिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री के.के. नाटाणी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि परियोजना की ओर से चतुर्थ चरण के अंतर्गत 41 शहरों में आधारभूत विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, फीकल स्लज एंड सेप्टेज मैनेजमेन्ट, ड्रेनेज एवं शहरी सौन्दर्यीकरण कार्य शामिल हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.